The release of Amitabh Bachchan's film Jhund is now seen falling into the limelight. The Supreme Court refused to lift the ban on the release of the film. Along with this, the court also rejected the appeal against the order of the Telangana High Court, in which the screening of the film was stopped due to copyright. The High Court refused to interfere with the lower court's order prohibiting the screening of the film.
अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड की रिलीज अब खटाई में पड़ती नजर आ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने तेलंगाना उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील को भी खारिज कर दी, जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग को कॉपीराइट के चलते रोक दिया गया था. हाई कोर्ट ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के निचली अदालत के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था
#SupremeCourt #AmitabhBachchan #oneindiahindi